सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):भूतपूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में 19 दिसम्बर-24 से 24 दिसम्बर, 2024 के मध्य सुशासन सप्ताह-प्रशासन गाँव की ओर के आयोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद हापुड़ के विकास खण्ड गढ़मुक्तेश्वर में लोक शिकायतों के निराकरण हेतु पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत भदस्याना के ग्रामीणों के साथ जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम भदस्याना में पेन्शन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड इत्यादि सम्बन्धी समस्या के निस्तारण हेतु ग्राम पंचायत द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। फैमिली आई०डी० बनवाने हेतु ग्राम पंचायतों मे पंचायत सहायक तथा ग्राम सचिव द्वारा बनाने का कार्य प्रगति पर है। विकास खण्ड के प्रत्येक गाँव में जीरो पावर्टी का कार्य चल रहा है जिसमे पंचायत सहायक, बी०सी० सखी तथा समूह सखी द्वारा ग्राम पंचायतों में कार्य किया जा रहा है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264