85 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर की आत्महत्या
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव की बुजुर्ग महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जिससे परिवार में कोहराम मचा है। मामले की जांच जारी है।
सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 85 वर्षीय महिला का अपने पति से रविवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद महिला ने गुस्से में कमरे में जाकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों उसे स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point