हापुड़ के कांग्रेसियों ने मनाई भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 122 वीं जयंती मनाई
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कांग्रेसजनों ने सोमवार को हापुड़ के तहसील चौराहा स्थित देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और उन्हें याद कर अपनी -अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर कांग्रेस कमेटी हापुड के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने चौधरी साहब को याद करते हुए कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को पूरे देश में”किसानों का मसीहा” के नाम से जाना जाता है।
किसानों के लिए चौधरी साहब द्वारा किए गए कार्य और उनका योगदान संपूर्ण भारत में अतुलनीय है।भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने भी चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया था। कांग्रेस जनों ने चौधरी चरण सिंह के आदर्शों और विचारों पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी सदस्य अरविंद शर्मा, राकेश त्यागी, आईसी शर्मा, रघुवीर सिंह एडवोकेट, रामप्रसाद जाटव, जितेंद्र सिंह, अमित सैनी, विक्की शर्मा, यशपाल सिंह, गौरव गर्ग, सलमान राणा, शौकीन चौधरी, सुबोध शास्त्री, कुसुम लता, राकेश खन्ना, सिराजुद्दीन, शहजाद मेवाती, आदि पदाधिकारीऔर कार्यकर्ता उपस्थित थे।