हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली विभाग ने तीन बिजली चोरों पर मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में बिजली चोरों की मुश्किलें बढ़ गई है। बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। उपखंड अधिकारी हिमांशु सचान ने बताया कि मोदीनगर रोड पर स्थित विद्युत उपकेंद्र से संबंधित 48 उपभोक्ताओं के संयोजन पर करीब 41 लाख रुपए का बिल बकाया है जो अमर कॉलोनी, असौड़ा, हर्ष विहार, हरिद्वार नगर, चंद्रलोक कॉलोनी और बदनौली आदि क्षेत्र के हैं। इन पर विद्युत संयोजन विच्छेद करने के लिए कार्रवाई की गई है। इसी के साथ तीन बिजली घरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।