मजदूर की मौत का मामला: फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा, बिना अनुमति चल रही थी फैक्ट्री
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के मसूरी गुलावठी रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में पुराने टायरों से तेल निकालने वाली फैक्ट्री में हुई श्रमिक की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक विनय गुनगुटिया के खिलाफ लापरवाही समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है जिससे फैक्ट्री संचालक की मुश्किलें बढ़ गई है। फैक्ट्री संचालक यहां-वहां भाग रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही कार्रवाई होगी।
ज्ञात हो कि रविवार को बिहार के रहने वाले राजा की यश एंटरप्राइजेज में गर्म तेल की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके अलावा दो और श्रमिक भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद अधिकारियों की नींद टूटी, उन्होंने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया था। इसके बाद फैक्ट्री मालिक के खिलाफ चौकी प्रभारी पंकज शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया। यह भी बताया जा रहा है कि फैक्ट्री बिना अनुमति के चल रही थी। ऐसे में अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई है। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601