बिना चालक के ही सड़क पर दौड़ी ई-रिक्शा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तीन यात्रा को लेकर खड़ा एक ई रिक्शा सड़क पर दौड़ने लगा। उसका चालक शोर मचा रहा था। वह पीछे-पीछे दौडड़ा, दो लोगों ने ई रिक्शा से कूद कर अपनी जान बचाई जबकि एक बच्ची उसमें चिल्लाती रही। ई-रिक्शा दो कार से टकरा गया। 60 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे पंचर लग रहे मिस्त्री की दुकान में चढ़ गया। इसके बाद ई-रिक्शा को सीधा किया और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया।
मामला हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित पिलखुवा गाजियाबाद बस स्टैंड के पास का है है जब दोपहर के समय 1:00 बजे एक ई-रिक्शा खड़ा था। उसमें पिछले सीट पर दो युवक बैठे थे। साथ में एक बच्ची भी थी। चालक ई-रिक्शा के एस्केलेटर में खराबी होने पर पास में मिस्त्री की दुकान पर गया था। ई-रिक्शा में चाबी लगी हुई थी। इस दौरान ई-रिक्शा सड़क पर दौड़ने लगा। बिना चालक के ई-रिक्शा को दौड़ते हुए उसमें बैठे यात्रियों के होश उड़ गए। किसी तरह राजू और विक्की ने दौड़ ई-रिक्शा में से ही छलांग लगा दी पिछली सीट पर बैठी सोनी जोर-जोर से रोने लगी। रिक्शा सिंभावली से दिल्ली की ओर जा रही टैक्सी से पिछले दरवाजे से टकरा गया। सड़क पर जा रही कार से भी उसकी साइड लग गई। इसके बाद पंचर की दुकान पर काम कर रहे मिस्त्री बबलू ट्रक के टायर में पंचर लगा रहा था। तभी उसकी दुकान पर जाकर टायरों पर ई-रिक्शा चढ़ गया। किसी को ज्यादा चोट नहीं आई।