सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हेड कांस्टेबल ने दर्ज कराया मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित निजामपुर कट के पास कार सवार चालक ने बाइक सवार हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी थी। हादसे के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। पीड़ित हेड कांस्टेबल ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला पांच दिसंबर की रात का है जब जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार निवासी हंसचंद्रपुर जिला हाथरस को निजामपुर कट के पास एक कार चालक ने टक्कर मार दी थी। सड़क हादसे के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक पर मुकदमा दर्ज किया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457