हापुड़ (Hapur) में आवास विकास मेरठ रोड स्थित टैगोर शिक्षा सदन (TSS, Hapur) स्कूल के पास पड़ी लकड़ियों में शरारती तत्वों ने आग लगा दी थी, जिस कारण आसपास के कई घरों व एक स्कूल की बिल्डिंग को भी आग की लपटों ने चपेट में ले लिया। लोगों ने जब देखा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा लकड़ियों में आग लगा दी गई है तो उन्होंने तुरंत वहां पहुंच कर पानी से आग बुझाने का काम किया।
काफी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि जिन शरारती तत्वों ने यह शरारत की है, उनका जल्द से जल्द पता लगाया जाए, व दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
ये भी पढ़ें: हापुड़: एक और तब्लीगी जमाती मिला, कुछ इलाके बफर जोन घोषित:- https://ehapurnews.com/one-more-tablighi-jamaati-found-in-hapur/























