चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली पर 23 दिसंबर को लगेगा किसान मेला
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): भारत के भूतपूर्व प्रधान मंत्री व भारत रत्न स्व० चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस 23 दिसम्बर-2024, सोमवार को उनकी जन्म स्थली जनपद हापुड के गांव नूरपुर में किसान सम्मान दिवस समारोह तथा कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत एग्रोक्लाइमेटिक जोन जनपद स्तरीय किसान मेला का आयोजन ग्राम नूरपुर मढैया मे राजकीय कन्या इन्टर कालेज के ग्राउड में प्रातः 10.00 से किया जायेगा।किसान सम्मेलन में कृषि एवं सम्बन्धित विभागों यथा सहकारिता, उद्यान, मत्स्य, दुग्ध विकास, गन्ना आदि विभागो द्वारा किसान सम्मान दिवस समारोह एवं किसान मेला में सक्रिय सहभागिता की जायेगी।
किसान सम्मान दिवस समारोह व किसान मेला प्रदर्शनी के उक्त स्थल, दिनांक एवं समय पर उक्त विभाग से सम्बन्धित योजनाओ के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल लगाए जाएगे।
लिथियम बैटरी पर ई-रिक्शा उपलब्ध, एक चार्जिंग पर दौड़ेगी 100 किमी: 7906867483