हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। ठहराव का समय भी बढ़ाया गया है जिससे रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। सत्याग्रह, सिद्धबली, आला हजरत, जनशताब्दी समेत कई ट्रेनों के ठहराव को दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट किया जाएगा।
14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15529 सहरसा आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस शाम 4:45 बजे के स्थान पर 4:35 बजे स्टेशन पर आएगी जबकि 15621 कामाख्या आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस शाम 4:45 बजे के स्थान पर 4:55 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 5 मिनट ठहराव के बाद आगे रवाना होगी।
14321/22 आला हजरत एक्सप्रेस, 14311/12 आला हजरत एक्सप्रेस, 12037/38 सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस, 15273/74 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15621 कामाख्या आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस, 15529 सहरसा आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस के ठहराव का समय बढ़ाया गया है। 1 जनवरी से नई समयसारिणी लागू होगी।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214