महाकुम्भ-2025, भारतीयता की पहचानः तोगड़िया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डा.प्रवीण तोगड़िया ने पिलखुवा में कहा कि यदि हिंदू एक जुट रहेगा, तो वह सुरक्षित है। प्रयागराज महाकुम्भ-2025 भारतीयता की पहचान है।
डा.तोगड़िया मंगलवार की शाम को पिलखुवा पहुंचे और एक धर्मशाला में नागरिकों को सम्बोधित किया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार को इस दिशा में कारगर कदम उठाने चाहिए। बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों की लड़ाई बांग्लादेश सरकार से थी, तो हिंदुओं पर क्यों अत्याचार किए जा रहे है। बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा जरुरी है।
हिंदू नेता डा.प्रवीण तोगड़िया महाकुम्भ-2025 शुरु होने से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर है और इस दौरान ही वह मंगलवार की शाम को पिलखुवा पहुंचे। उन्होंने सम्भल की घटनाओं पर कहा कि गत अनेक दशकों से बंद पड़े मंदिरों के ताले खोले जाने चाहिए। मुगलों के शासन के दौरान ही मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गई तथा मंदिरों पर ताले ठोक दिए गए।
डा.तोगड़िया ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 की शानदार व भव्य तैयारियों पर खुशी जाहिर करते हुए नागरिकों को महाकुम्भ में आने का न्यौता दिया और कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए गंगा स्नान, सुरक्षा, आवास तथा आवागमन की विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। महाकुम्भ-2025 में भारतीय व सनातन संस्कृति तथा अनेकता में एकता का भाव देखने को मिलेगा, यही भारतीयता की पहचान है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457