गढ़: अवैध रूप से चल रहे अस्पताल व क्लीनिक को किया सील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बिना डिग्री और चिकित्सक के संचालित नर्सरी और अस्पताल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान चलाकर कार्रवाई की है। इस दौरान सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने एक अस्पताल और एक नर्सरी को सील किया जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। बिना पंजीकरण के मानक पूरे किए बिना चल रहे क्लीनिक और नर्सरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।
गढ़मुक्तेश्वर की पुरानी हापुड़ रोड पर स्थित नर्सरी नियमों के विपरीत चल रही थी। वहीं गढ़ कोतवाली के सामने एक अस्पताल भी अवैध रूप से चल रहा था। इन दोनों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। सीएमओ का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545