हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अवैध प्लाटिंग का धंधा काफी तेजी से चल रहा है जिसके खिलाफ ई-हापुड़ न्यूज ने अभियान छेड़ा हुआ है। ई-हापुड़ न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बाबूगढ़ में सोमवार को अवैध प्लाटिंग के पांच प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। एचपीडीए ने अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ बाबूगढ़ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है। अवैध कॉलोनाइजरों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ एफआईआर होना बड़ी कार्रवाई है।
सोमवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बाबूगढ़ छावनी की बागड़पुर रोड पर एदल सिंह, सतवीर सिंह, उत्तम सिंह, शौरम सिंह द्वारा करीब 10,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, नृपेंद्र राणा व कासिम अली द्वारा 8,500 वर्ग मीटर में बागड़पुर रोड नए बाईपास के पास की जा रही है अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। गुड्डू प्रधान पुत्र महेंद्र सिंह द्वारा महेंद्र फार्म हाउस के पास बागड़पुर रोड पर 3,300 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एचपीडीए का बुलडोजर गरजा, बागड़पुर रोड पर मुदित राना द्वारा 2,100 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, सुंदर मोदी, रवि मोदी आदि द्वारा 7,000 वर्ग मीटर में बाबूगढ़ थाने के पास की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसी के साथ अवैध कॉलोनी बनाने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। ई-हापुड़ न्यूज अवैध कॉलोनी के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है जिसपर संज्ञान लेकर अधिकारियों ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की है। इस दौरान सचल दस्ते ने भी अवैध कॉलोनीयों पर शिकंजा कसा। इस दौरान प्रभारी प्रवर्तन सुभाष चंद्र चौबे, अवर अभियंता वीरेश कुमार राणा, अजय कुमार सिंघल, जितेंद्र नाथ दुबे, राकेश सिंह तोमर, प्राधिकरण का सचल दस्ता उपस्थित रहा।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राधिकरण की टीम के साथ अभद्रता भी की गई। तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव चक्रसेनपुर के पोसन, बालक राम, लल्लू व सोराम, ऐडल सिंह, मनोज, राजकुमार, अमित, गांव सिंगरौली के मोमेंद्र, रणवीर व कुछ अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।