Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomePilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अनवरपुर द्वारा "फिट इंडिया वीक" का आयोजन

सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अनवरपुर द्वारा “फिट इंडिया वीक” का आयोजन










हापुड़, सीमन / रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अनवरपुर, जिला हापुड में दिनांक 10 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक ‘फिट इंडिया वीक” का आयोजन चेयरमैन डॉ० जे० रामाचंद्रन और माननीय चेयरपर्सन राम्या रामाचंद्रन के मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर आर० मनोहरी, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल, सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने की। कार्यक्रम में समस्त नर्सिंग विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया और स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़वा देने के लिए अपने उत्साह और सामर्थ्य का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने फिटनेस के महत्व को समझा और स्वस्थ रहने के उपायों पर भी चर्चा की। सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के इस पहल के जरिए युवाओं को फिटनेस और खेलों के प्रति जागरूक किया गया और एक स्वस्थ भारत की दिशा में योगदान दिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत फिटनेस शपथ और मोबाइल ऐप-आधारित स्वास्थ्य मूल्यांकन गतिविधियों के साथ हुई। जिसमें सभी बी०एस०सी० नर्सिंग बैच के छात्र/छात्राऐं शामिल थे। छात्रों ने फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्वयं का और अपनी शारीरिक मूल्यांकन किया, जिसमें लगभग 240 छात्र, 15 संकाय लाभान्वित हुए। उक्त कार्यक्रम में छात्रों ने निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं ने न केवल छात्रों की रचनात्मक और बौद्धिक प्रक्रिया को प्रदर्शित किया, बल्कि समग्र कल्याण के महत्व पर भी जोर दिया। छात्रों द्वारा खों-खों, रस्साकशी, स्गूटिंग बॉल और योग-ध्यान और शांत करने वाले ऊर्जावान व्यायामों ने सभी उपस्थित लोगों पर एक ताजा प्रभाव छोड़ा, मन को शांत किया और शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ मानसिक कल्याण के महत्व को बढ़ावा दिया। इस सप्ताह एक समर्पित योग और ध्यान दिवस था, जिससे प्रतिभागियों के जीवन पर सकारात्मक और स्वस्थ प्रभाव डालने के लिए डिजाइन किया गया था। एक अनुभवी योग संकाय सदस्य के नेतृत्व में एक घंटें के सत्र ने छात्रों को मन और शरीर दोंनों को फिर से जीवंत करने का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभगियों को प्रमाण पत्र वितरित करके किया गया। जिसमें पूरे सप्ताह उनकी सकिय भागीदारी और उत्साह को मान्यता दी गई और उनकी सराहना की गई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन, संस्था की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन, सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या प्रो० आर० मनोहरी, समस्त स्टॉफ एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!