हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को दबोचा है जिसके कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम परवेज पुत्र दिलशाद निवासी बड़ागांव थाना खेकड़ा जनपद बागपत है जो फिलहाल मोहल्ला सद्दिकपुरा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ में रह रहा था।
गिरफ्तार किए गए आरोपी परवेज के खिलाफ पिलखुवा थाने में तीन मुकदमे पंजीकृत हैं जिसके कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी को पुलिस ने टूटा फाटक के पास से गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ गौवध अधिनियम, गैंगस्टर अधिनियम के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था।