नाली की क्षतिग्रस्त पुलिया लोगों के लिए बनी आफत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा में नाली की पुलिया टूटने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है जिससे लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है। इस समस्या से सबसे ज्यादा परेशानी छोटे-छोटे स्कूल जाने वाले और खेलने वाले बच्चों को हो रही है जिनका पैर नाली में फंस जाता है और वह गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि गांव का विकास न होने से वह परेशान हैं। लोगों की मांग है कि संबंधित लापरवाही छोड़ नाली की पुलिया को बनाए क्योंकि इस मार्ग से प्रतिदिन कई लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में कोई वाहन भी यदि इस पुलिया से निकलता है तो परेशानी होती है। जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264