कुंभ मेले को स्वच्छ रखने के लिए एक थाली एक थैला अभियान की शुरुआत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें प्रण लिया गया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में लगने जा रहे कुंभ मेले में लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान संकल्प लिया कि लोगों को वह पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित करेंगे। स्नान में साबुन का प्रयोग न करने, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने, कचरा सड़क पर ना फेंकने, डिस्पोजल का इस्तेमाल न करने, पूजा सामग्री को मां त्रिवेणी में विसर्जित न करने का संकल्प लिया। अभियान को गति देने के लिए बुधवार को बैठक हुई। यह बैठक हापुड़ के शिवपुरी में संपन्न हुई जिसमें हापुड़ जिला संचालक उपेंद्र, मेरठ से अनुपम, जिला संयोजक राजेश, हापुड़ जिला प्रमुख कचरा प्रबंधन मनोज अग्रवाल, हापुड़ नगर संयोजक सारंग, नगर सह संयोजक प्रवीण आदि उपस्थित रहे। इस दौरान अपने प्रण को मजबूत करने के लिए एक थैला एक थाली अभियान की शुरुआत हुई।
लिथियम बैटरी पर ई-रिक्शा उपलब्ध, एक चार्जिंग पर दौड़ेगी 100 किमी: 7906867483