पंख पोर्टल छात्रों के लिए गाइड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जेएमएस विद्यालय में गुरुवार को कैरियर गाइडेन्स मेला पंख पोर्टल का उद्घाटन जिला पंचायत हापुड़ की अध्यक्ष रेखा नागर ने किया। मेंले में जनपद के कोने-कोने से आए विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने कहा है कि पंख पोर्टल शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा इंटर पास करने के बाद छात्र यह जानकारी ले सकेंगे कि उन्हें किस क्षेत्र में आगे की शिक्षा किस संस्थान से लें ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर ऊंचाईयां छू सके।
कैरियर गाइडेंस मेला में सीएमओ डा.सुनील त्यागी, सीडीओ हिमांशु गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित शिक्षक आदि उपस्थित थे।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601