कार की टक्कर से घर लौट रहा छात्र घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की चंडी रोड पर स्थित मोहल्ला नवी करीम के रहने वाले 12 वर्षीय वंश पुत्र नरेश को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान वंश के पैर में चोट आई है। चिकित्सकों ने बताया कि उसके पैर की हड्डी टूट गई है। इसके बाद उसका प्लास्टर कराया गया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पूनम ने बताया कि उसका बेटा 11 दिसंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे स्कूल से घर लौट रहा था। तभी कोठी गेट पर गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान आरोपी फरार हो गया। उसके बाद पीड़ित को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545