भाजपा बाबूगढ़ मंडल के अध्यक्ष पद हेतु 11 दावेदार आए सामने
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भाजपा बाबूगढ मंडल के अध्यक्ष पद हेतु 11दावेदार सामने आए है जिन्होने अपने आवेदन गुरुवार को चुनाव अधिकारी विनोद गुप्ता (क्षेत्रीय संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ) को सौंप दिए। बाबूगढ मंडल के अध्यक्ष पद हेतु 11 आवेदन प्राप्त हुए।दावेदार में विजय खरे जिनेंद्र चौधरी कपिल सिंगल कपिल पाल पंकज गर्ग राजेंद्र चौधरी, ब्रह्मपाल सिंह, जितेंद्र आर्य ,राहुल चटठा सतीश मसंद व नरेश तवर ने अपने-अपने आवेदन किए। चुनाव अधिकारी विनोद गुप्ता ने बताया कि गुरुवार कीशशाम को वह अपनी चुनावी रिपोर्ट जिला अध्यक्ष नरेश तोमर को सौप देंगे। उसके बाद आने वाले दिनों में निर्णय किया जाएगा। इस अवसर पर योगेंद्र चौधरी रकम सिंह सतबीर सिंह चौधरी बृजपाल पवन लालपुर राजीव चौधरी अमित शर्मा, सतीश सिंघाल व दीपांशु गर्ग रहे।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731