पीलीभीत जा रहा बाइक सवार हापुड़ में हादसे का शिकार
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के हाईवे पर एक बाइक सड़क पर चल रहे कैंटर से जा भिड़ी। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। घायल पूरी तरह स्वस्थ है जो कि अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया।
18 वर्षीय वितनेश पुत्र कैलाश चंद निवासी नोएडा में नौकरी करता है जोकि गुरुवार की सुबह नोएडा से बाइक पर सवार होकर पीलीभीत जा रहा था। जैसे ही वह सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास देहात थाने के पास पहुंचा तो बाइक सड़क पर चल रहे कैंटर में जा घुसी। इस दौरान बाइक सवार घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जो फिलहाल स्वस्थ है। घायल पीलीभीत के लिए रवाना हो गया।