नवीं की छात्रा को अगवा करने का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली नाबालिक छात्रा को एक युवक बहला-फुसला कर ले गया। परिजनों ने जब छात्रा को तलाशा तो पता चला कि एक युवक उसे बहला-फुसला कर ले गया है। इसके बाद परिजन आरोपी के घर पहुंचे और उन्हें मामले से अवगत कराया। आरोपी पक्ष ने हत्या की धमकी दी जिसके बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा कक्षा नवी में पढ़ती है जो कि 7 दिसंबर को घर से कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची जिसके बाद परिजनों ने काफी तलाशा तो पता चला कि बुलंदशहर रोड पर स्थित सोना पेट्रोल पंप के सामने फलों का ठेला लगाने वाला विपिन और सचिन उनकी बेटी को बहला-फुसला कर अगवा कर ले गया है जिसके बाद 8 दिसंबर को परिजन आरोपी के घर पहुंचे और पुत्री के बारे में पूछताछ की तो पुत्री के बारे में संतोषजनक जवाब न मिलने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने पीड़ित पक्ष के साथ गाली गलौज कर अभद्रता की। देहात पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731