बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर ने सांसद अरुण गोविल को कथा का निमंत्रण दिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम में 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक श्री बागेश्वर धाम सरकार के मुख्य निजी अंग सेवक स्वामी श्री रोहित रीछारिया जी महाराज कथा का रसपान कराने के लिए हापुड़ पधार रहे हैं। कथा के निमंत्रण के लिए हापुड़ के बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर श्री यशवर्धन आचार्य जी महाराज ने मेरठ हापुड़ लोकसभा से सांसद अरुण गोविल को कथा का निमंत्रण देकर उन्हें कथा में आने का न्योता दिया। इस दौरान सांसद अरुण गोविल ने कहा कि वह अवश्य कथा में पहुंचेंगे। आपको बता दें कि श्री बालाजी धाम में कथा 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है।
लिथियम बैटरी पर ई-रिक्शा उपलब्ध, एक चार्जिंग पर दौड़ेगी 100 किमी: 7906867483