सड़क पर पलटा माल से लदा ट्रक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र की पलवाड़ा रोड पर माल से लदा उत्तराखंड नंबर का एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। सड़क हादसे के दौरान यातायात प्रभावित हो गया. इस दौरान चालक मामले रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सड़क से हटवाया।
मामला मंगलवार का बताया जा रहा है जब एक माल से लदा ट्रक जैसे ही पलवाड़ा रोड पर पहुंचा तो चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। सड़क हादसे के दौरान आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने चालक का हाल जाना और क्रेन की सहायता से पलटे हुए ट्रक को सीधा कराया।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500