हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा अमेरिकन एडुग्लोबल स्कूल के मैदान में 12 और 13 दिसंबर को दो दिवसीय क्रिकेट ट्रायल कार्यशाला का आयोजन होगा। अकादमी के कोऑर्डिनेटर अनु ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन स्कूल और दिल्ली कैपिटल्स एईएस क्रिकेट अकादमी के सहयोग से होगा। इससे क्रिकेट के उत्साही युवाओं को खेल में अपने कौशल को निखारने और करिअर बनाने में सफलता मिलेगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी अमेरिकन स्कूल में पंजीकरण करा सकते हैं।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731