गुंडों के इलाज हेतु मेरठ रेंज की पुलिस की सख्त कार्रवाई शुरू
हापुड़, सीमन (ehpurnews.com): ठिठुरन भरी सर्दी शुरू हो चुकी है और कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया है।ऐसी स्थिति का लाभ उठाने के लिए गुंडा तत्व सक्रिय हो उठते हैं।ऐसे गुंडों से सख्ती से निबटने के लिए मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने रेंज की पुलिस को कुछ खास टिप्स दिए हैं।उन्होने गुंडों के विरुद्ध अभियान को ऑपरेशन पहचान नाम दिया है।कोहरे के दौरान होने वाली नकबजनी,लूट,डकैती आदि अपराधों को लेकर डीआईजी ने रेंज के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को अलर्ट किया है और खास टिप्स दिए है।
उन्होने गत 10 वर्ष के अपराधों से संबंधित अपराधियों का सत्यापन करने को कहा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक (प्लेस ऑफ रेजिडेंस ऑफ क्रिमिनल अनुसार) बुकलेट तैयार करें।कोहरा पड़ते ही बड़ी वारदात होने के चलते क्षेत्राधिकारी त्वरित सत्यापन करें।
डीआईजी ने रेंज के पुलिस अफसरों से कहा है कि वे गत 10 वर्ष के अपराधों से संबंधित अपराधियों मुख्यतः डकैत,लुटेरे चोर,नकबजन , ट्रांसफार्मर व पशुचोर एवं प्रत्येक गैंगस्टर आदि जो आपके थाना क्षेत्र निवासी हो, भले ही अपराध कहीं भी करता हो थाना/चौकी प्रभारी उसका व्यक्तिगत रूप से सत्यापन कर लें,साथ ही जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक उपरोक्त 10 वर्षों के अपराधियों की बुकलेट तैयार कर (प्लेस ऑफ रेजिडेंस ऑफ क्रिमिनल अनुसार) उसका थानावार वितरण सुनिश्चित करें । दो दिवस के अंदर सूची तैयार कर ले। कोहरा पड़ते ही बड़ी वारदात होने के चलते क्षेत्राधिकारी त्वरित सत्यापन की कार्यवाही शुरू कर दे।
पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166