सरसों तेल व तिल लड्डू का नमूना जांच को भेजा

0
295









सरसों तेल व तिल लड्डू का नमूना जांच को भेजा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खाद्य सुरक्षा टीम नें बहादुरगढ़ में एक एक्सपेलर व एक मिठाई विक्रेता की दुकान से सरसों तेल तथा तिल लड्डू का नमूना लेकर जांच को भेजा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम शनिवार को गांव बहादुरगढ़ में पहुंची। जिसने खाने पीने की चीजों में हो रही मिलावटखोरी की धरपकड़ को सघन छापामारी का अभियान चलाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. सोमेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापामारी करते हुए कई व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में बड़ी बारीकी से निरीक्षण कर साफ सफाई रखने का कड़ा निर्देश दिया।

छोटेलाल हलवाई की दुकान से तिल के लड्डू का नमूना लेकर उसे सील करते हुए जांच के लिए प्रयोगशाला को भिजवा दिया गया। मैन बाजार में भारत मैसर्स सरसों तेल के पिलाई सेंटर का निरीक्षण किया गया। जहां खामी सामने आने पर तत्काल कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. सोमेंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तेल एक्सपेलर के संचालन का कोई लाइसेंस नहीं पाया। जिसके चलते एक्स्पेलर को तत्काल सील करने की कार्रवाई करते हुए निर्देश दिया गया है कि जब तक लाइसेंस निर्गत न करा लिया जाए, तब तक एक्सपेलर किसी भी दशा में संचालित न किया जाए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हलवाई की दुकान से लिए गए तिल के लड्डूके नमूने की लैब से जांच रिपोर्ट आने के आधार पर ही अब अग्रिम कार्रवाई होगी।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here