हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की नंगोला चौकी से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर मिली सलमान की लाश के मामले का हापुड़ कोतवाली पुलिस ने शनिवार को सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पुलिस ने चाकू, लोहे का पाइप और खून से सनी आरोपी की जैकेट बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम देवराज उर्फ़ भूपेंद्र पुत्र यशपाल निवासी रहमान बिल्डिंग, शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई है जो फिलहाल हापुड़ देहात की वैशाली कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी को पुलिस ने मोदीनगर रोड दस्तोई कट से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए देवराज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक सलमान ने देवराज को कुछ रुपए उधार दिए थे। जब वह बार-बार उधार के पैसों की मांग करता तो वह अपमानित महसूस करता। इसके बाद उसने सलमान की हत्या की साजिश रची।
30 नवंबर की रात को जब सलमान पैठ में बर्तन बेचकर वापस लौट रहा था तो वह घर नहीं पहुंचा जिसका शव मोदीनगर रोड पर नंगोला चौकी से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर मिला था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 30 नवंबर की रात को सलमान ने जब भूपेंद्र उर्फ़ देवराज से रुपयों का तगादा किया तो उसे काफी अपमानित महसूस हुआ जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल लोहे का पाइप, चाकू, खून से सनी जैकेट बरामद की है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731