मध्य गंग नहर झाल में गिरी कार, फंसे दिव्यांग को ग्रामीणों ने निकाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव रजापुर के पास मध्य गंग नहर की झाल में एक गाड़ी गिर गई जिसके बाद राहगीर मौके पर पहुंचे और कार में सवार दिव्यांग को बाहर निकाला। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कार में फंसे दिव्यांग ने बताया कि उसके ही दोस्त ही कार समेत धक्का देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुलंदशहर के लोहरा निवासी दिव्यांग कार्तिक ने बताया कि शुक्रवार को अपने दो दोस्तों के साथ जमालपुर में अपने रिश्तेदार की मौत में आया था। शामिल होने के बाद वह गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह रजापुर के पास पहुंचे तो दोनों दोस्तों ने कार रोक ली और वारदात को अंजाम दिया। वहीं ग्रामीणों की नजर गाड़ी पर पड़ी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे दिव्यांग को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457