दवा एजेंट के खाते से साइबर ठगों ने 47 हजार निकालें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दवा एजेंट के खाते से साइबर ठगों ने 47 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद पीड़ित ने चौकी पर तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिलखुवा की रेलवे रोड भोलापुरी निवासी गौरव कुमार दवाई एजेंट है। गौरव ने बताया कि बुधवार की दोपहर उसके मोबाइल फोन पर लगातार दो मैसेज आए। इसके बाद उसके बैंक खाते से 47,000 निकालने का पता चला। साथियों से साइबर अपराध के जरिए पहले मैसेज में 27 हजार और दूसरे में 20 हजार निकाले। दवाई एजेंट का कहना है कि डेबिट कार्ड समेत अन्य दस्तावेज उसके पास थे। इसके बाद उसने बैंक में फोन कर अपना डेबिट कार्ड बंद कराया ताकि रुपए ना निकल सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851