गढ़ व सिंभावली में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की तैयारी, मोदीनगर रोड पर साधी चुप्पी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक क्षेत्र में 17 और सिंभावली क्षेत्र में 27 दिसंबर को अवैध कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर अभियान चलाएगा। इसके लिए विभाग ने पुलिस के सहयोग के लिए पत्र भी भेजा है लेकिन अचंभे की बात तो यह है कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के पास ही अवैध कॉलोनी का धंधा जोरों से पनप रहा है।
मोदीनगर रोड पर बदनौली के पास यहां लोगों को चूना लगाकर प्लॉट बेचे जा रहे हैं जिससे राजस्व की भी हानि हो रही है। इसी के साथ जगह-जगह अवैध निर्माण भी हो रहा है लेकिन अधिकारी उस पर चुप्पी साधे हैं। आप ही सोचिए कि जब प्राधिकरण जब अपने कार्यालय के समीप हो रही अवैध लोटिंग पर अंकुश लगाने में नाकाम है तो इसके पीछे आखिर कारण क्या हो सकता है?
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851