हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में बहन के साथ हुई छेड़छाड़ का जब भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने दोनों के साथ मार पिटाई की और कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला दो दिसंबर की रात का है जब भाई-बहन घर के बाहर खड़े होकर बारात देख रहे थे। तभी गांव निवासी सैनिक और उसका भांजा हर्ष बाइक पर सवार होकर घर के सामने आए और बहन को देखकर अश्लीलता करने लगे जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दो साथी मनीष और सचिन भी घर पहुंचे और बहन के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने मामले में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।