एक जनवरी से शुरू होंगी 10वीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। बोर्ड के अनुसार दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं एक जनवरी 2025 से शुरू होंगी और 14 फरवरी तक चलेंगी। बोर्ड ने परीक्षाओं की तिथियां जारी करने के साथ ही मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी की है। एसओपी में बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा में एकरूपता और त्रुटिमुक्त प्रक्रिया सुनिश्चित करें व निर्धारित समय के अनुसार मूल्यांकन पूरा करें।
त्रुटिरहित अपलोडिंग सुनिश्चित करनाः
अंक अपलोड करते समय स्कूलों, आंतरिक परीक्षक और बाहरी परीक्षक को यह सुनिश्चित करना होगा कि सही अंक अपलोड किए जाएं, क्योंकि अंक अपलोड होने के बाद अंकों में कोई सुधार नहीं किया जाएगा। स्कूलों और परीक्षकों को अंक अपलोड करते समय सीबीएसई की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार प्रायोगिक, प्रोजेक्ट व आंतरिक मूल्यांकन के लिए आवंटित अधिकतम अंकों को भी ध्यान में रखना चाहिए। स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रयोगशालाएं आवश्यक उपकरणों, रसायनों और सामग्रियों से पूरी तरह सुसज्जित हों। परीक्षा से कम से कम एक दिन पहले एक बाहरी परीक्षक इन सुविधाओं का निरीक्षण करेगा, वहीं परीक्षा में बेहतर प्रबंधन के लिए छात्रों को 30 के बैच में बांटा जाएगा। 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति करेगा, जो आंतरिक परीक्षकों के साथ मिलकर मूल्यांकन करेंगे। स्कूलों को प्रत्येक बैच की जियोटैग्ड और टाइम- स्टैंप्ड समूह तस्वीर, जिसमें सभी छात्र, आंतरिक और बाहरी परीक्षक और सभी पर्यवेक्षक शामिल हों, सीबीएसई एप-लिंक के माध्यम से अपलोड करनी होगी।
10वीं कक्षा के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं और प्रोजेक्ट बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति के बिना स्कूलों की ओर से आंतरिक रूप से आयोजित किए जाएंगे। सीबीएसई ने प्रायोगिक परीक्षाओं के दौरान अनुचित व्यवहार के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065