हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की एसडीएम ने जल निगम के अधिकारियों को नोटिस भेजा है। गढ़ में पानी की पाइपलाइन डालने के लिए तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत ढंग से न करने पर एसडीएम ने नोटिस भेजा है और समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
शुद्ध पेयजल सप्लाई देने के लिए जल निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में पाइपलाइन डाली जा रही है। कार्यदायी संस्था के कर्मचारी लाइन डालने के दौरान सड़कों की खुदाई तो कर रहे हैं लेकिन मरम्मत के नाम पर मिट्टी डालकर खाना पूर्ति की जा रही है जिससे राहगीर व स्थानीय लोग परेशान हैं। ऐसे में एसडीएम साक्षी शर्मा ने मामले का संज्ञान लेकर जल निगम के अधिकारियों को नोटिस भेजा है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point