Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़हापुड़ के शहीद को याद किया गया

हापुड़ के शहीद को याद किया गया










हापुड, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com):हापुड के शहीद कुलदीप पुनिया के दसवीं पुण्य तिथि पर परिवार जनो व ग्रामीण ने याद कर शहीद की प्रतिमा पर श्रध्दासुमन अर्पित किए।
एक दिसम्बर 2014 में छत्तीसगढ़ के सुकमा क्षेत्र के थाना चिंता गुफा में माओवादी हमले में मुकाबला करते शहीद हो गये। केंद्रीय सुरक्षा बल ( सी आर पी एफ) के सिपाही जमालपुर निवासी कुलदीप पुनिया का गत वषाॆ की भांति 10 वां बलिदान दिवस उनके परिवार माता श्रीमती ब्रहमवती देवी व पिता श्री धर्म पाल सिंह ने नहर किनारे स्थित शहीद प्रतिमा पर हवन का आयोजन कराकर व शहीद के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करने के साथ ही शहीद प्रतिमा पर मालयार्पण कर श्रद्धांजलि दी। गुरुकुल पूठ के आचार्य श्री स्वामी अखिलानंद ने किया व संचालन पूर्व वायु सेना अधिकारी मनबीर सिंह द्बारा किया गया।इस अवसर पर सी आर पी एफ के सेवानिवृत्त डी आई जी प्रेम वीर सिंह राजौरा, सी आर पी एफ ग्रुप सेंटर ग्रेटर नोएडा से आये सब इंसपेक्टर श्रीराम सिंह, सिपाही प्रदीप कुमार, सजल सिकदर, पूर्व वायु सेना अधिकारी मनबीर सिंह- उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु, कैप्टन राजेश चौधरी, सरदार राजेन्द्र सिंह, वायु सेना अधिकारी श्रीचंद शर्मा, कैप्टन राजेन्द्र सिंह, हवलदार शाहिद अली, कैप्टन गोपीचंद के साथ ही काफी संख्या में ग्राम व क्षेत्र वासी, मात्र शक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मनबीर सिंह ने कहा कि यह दुख व खेद का विषय है कि प्रतिवर्ष शहीद दिवस पर ग्राम व क्षेत्रवासियों की उपस्थिति कम होती जा रही है। शहीद के पिता श्री धर्म पाल सिंह ने भी मामि॔क अपील करते हुए कहा कि अगर यही स्थिति रही तो शायद वह दिन न आ जाये कि मैं अकेला रह जाऊ।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!