फल-सब्जी पर आढ़त वसूली पर ग्राहक खफा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी में फल व सब्जी विक्रेताओं द्वारा अवैध रुप से वसूली जा रही आढ़त से ग्राहकों में रोष व्याप्त है और आए दिन आढ़त वसूली को लेकर परस्पर कहासुनी की खबरें भी मिलती रहती है।
हापुड़ नवीन मंडी स्थल पर बड़े पैमाने पर सब्जी व फल, आलू, प्याज, लहसुन आदि का कारोबार होता है। फल-सब्जी की स्थानीय आवकों के साथ-साथ दिल्ली व अन्य मंडियों से फल-सब्जी आयात की जाती है, जिसमें विदेशी फल भी है। विवाह सीजन होने के कारण देशी-विदेशी फलों तथा सब्जी, प्याज आधि की भारी मांग है। मंडी में होने वाले कारोबार के सापेक्ष सरकार को 10 प्रतिशत मंडी शुल्क भी मुश्किल से मिल पा रहा है औऱ मंडी शुल्क के रुप में राजस्व की भारी चोरी हो रही है।
नवीन मंडी स्थल पर दबंग लोग भी अवैध रुप से कारोबार कर रहे है, जो मंडी शुल्क चोरी को बढ़ावा दे रहे है, फल-सब्जी के कारोबार में लिप्त कारोबारी किसान व ग्राहक से एक दो प्रतिशत तक जबरन आढ़त वसूल रहे है जिसकी एवज में ग्राहक को एक कच्ची पर्ची थमा दी जाती है। इस आढ़त वसूली को लेकर मंडी में आए दिन हंगामा होता रहता है। मंडी समिति के कर्मचारी ग्राहक की अनसुसी कर रहे है।
पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166