संभल जा रही सांसद इकरा हसन को टोल पर रोका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा संभल जा रही सांसद इकरा हसन को पुलिस ने टोल पर रोक लिया और सांसद से वार्ता की। समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन के संभल जाने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो वह अलर्ट हो गया और क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने खुद मोर्चा संभालते हुए डेलिगेशन को रोका। इस दौरान इकरा हसन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह मामले को संसद में भी उठेंगे और संभल जाने का लगातार प्रयास करते रहेंगे।
दरअसल संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने बाहरी लोगों, सामाजिक संगठनों, व जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक लगाई हुई है। पुलिस को सूचना मिली कि समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन संभल जा रहा है जिसके बाद उसने मोर्चा संभाला और डेलिगेशन को रोक लिया और उनसे बातचीत की।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545