हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन के यार्ड में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया जिसकी पहचान 70 वर्षीय चंद्रा देवी निवासी वैशाली कॉलोनी के रूप में हुई है।
जीआरपी के चौकी प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि मेरठ से चलकर लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस 22490 के चालक ने आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी कि रेलवे स्टेशन यार्ड में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतका की पहचान चंद्रा देवी के रूप में हुई है जिसके परिवार में कोहराम मचा है।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR