गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान कटे बिजली के तार, 39 गांव में छाया अंधेरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में हाईवे किनारे गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। मामला गुरुवार की देर रात का है जब पाइपलाइन डालने के दौरान 33 हजार केवी की तार कट गई जिसके चलते करीब 39 गांवों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई जो कि अंधकार में डूब गए। रात भर ग्रामीण बिजली के लिए तरसते रहे। अधिकारियों का कहना है कि कार्य लगातार जारी है। शुक्रवार की शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकेगी।
आपको बता दें कि गढ़ विद्युत सब स्टेशन प्रथम को जा रही 33 हजार केवी की तीन लाइन जगह-जगह से कट गई। इलाके में गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है जिसके चलते बिजली के तार कट गए। ऐसे में बागड़पुर, अल्लाहबख्शपुर, खिलवाई, करीमपुर, बदरखा, दौताई समेत 39 गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी लाइन को दुरुस्त करने में जुटे हैं।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523