एस एस वी इंटर कालेज शिक्षक संघ के चुनाव मे धर्मेंद्र प्रताप अध्यक्ष तथा डाo विजय मित्तल मंत्री बने
हापुड, सीमन /सुरेश जैन (Ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के एस एस वी इंटर कालेज ईकाई के चुनाव कालेज प्रधानाचार्य तथा चुनाव अधिकारी विजय कुमार गर्ग की देखरेख मे सम्पन्न हुए। चुनाव मे धर्मेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष, डाo विजय कुमार मित्तल मंत्री तथा श्रीमति विधि सह मंत्री बनी। कालेज स्टाफ ने विजयी उम्मीदवारो को बधाई दी। नवनिर्वाचित पदाधिकारियो ने शिक्षको के हित मे कार्य करने का आश्वासन दिया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457