हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ डिपो में तैनात छह संविदा कर्मियों की सेवा को समाप्त कर दिया गया है। साथ ही अन्य कर्मचारियों को भी चेतावनी दी गई है। यह छह संविदा कर्मी पिछले तीन महीने से बिना बताए अनुपस्थित चल रहे थे जिनकी सेवा को समाप्त कर दिया गया है।
हापुड़ डिपो द्वारा विभिन्न मार्गों पर 129 बसों का संचालन होता है। अधिकांश बसों के संचालन का जिम्मा संविदा चालक व परिचालकों पर है लेकिन कुछ संविदा कर्मी चेतावनी के बावजूद भी अनुपस्थित चल रहे थे। पिछले तीन महीने से बिना बताए अनुपस्थित चल रहे छह संविदा कर्मियों की सेवा को समाप्त कर दिया गया है। चालक ओम प्रकाश संजय कुमार, परिचालक राहुल कुमार, अमित कुमार, सतवीर सिंह, शिवचंद चौहान की सेवा को समाप्त कर दिया है।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR