एनएसएस की छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूक रैली
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में महा विद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर संगीता अग्रवाल के संरक्षण व कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमारी के निर्देशन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसका विषय मतदाता जागरूकता था। प्रथम सत्र का शुभारंभ प्राचार्या ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं द्वारा ‘अपने कर्तव्यों से कोई न रूठे किसी का भी वोट न छूटे व ‘अपनी सरकार स्वयं चुनेंगे हम अवश्य मतदान करेंगे’ जैसे विभिन्न नारों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली। द्वितीय सत्र का शुभारंभ प्राचार्या ने विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पण के साथ किया गया। सानिया, आयशा ,समरीन व दीपा स्वयंसेविकाओं ने लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया स्वयंसेविका रिशु ने संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संविधान के इतिहास का एक संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। तनीषा ने मतदान के अधिकार के विषय में अपने विचार रखें व मतदान के लिए सभी को जागरूक करने का प्रयास किया। । गुंजन , सोनिया सैफी, सोनिका, भूमिका ,तनु ,मुस्कान , दीपांशी सोनिया , रूहीना आदि छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को संदेश दिया कि मतदान हमारे जीवन के लिए कितना आवश्यक है मतदान न केवल हमारा अधिकार है अपितु यह हमारा कर्तव्य भी है हम सभी को अपना यह कर्तव्य बहुत विवेक के साथ निभाना चाहिए ।
मतदान के लिए अवश्य समय निकालने व अपने आसपास सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। मतदाता समिति की सदस्या डॉक्टर निशू यादव ने मतदान के अधिकार के प्रयोग के विषय में छात्राओं को जागरूक किया। हेल्प डेस्क इंचार्ज श्रीमती विनीता पारस ने महाविद्यालय में निर्वाचन नामावली में पंजीकरण के लिए लगाई गई हेल्प डेस्क के विषय में स्वयंसेविकाओं को अवगत कराया तथा नामांकन पत्र भरने के विषय में भी छात्राओं को जानकारी दें। महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा स्वयं सेविकाओं को मतदान के अधिकार के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि केवल मतदान के माध्यम से ही एक सशक्त देश का निर्माण किया जा सकता है और सभी जागरूक मतदाताओं का यह कर्तव्य है कि वह अपने इस अधिकार का प्रयोग करके सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।सत्र के अन्त में कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमारी द्वारा स्वयं सेविकाओं को मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया साथ ही आगामी चुनाव में नवीन मतदाताओं को विशेष रुप से मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाहन किया व सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी।प्रोफेसर अरुणा शर्मा ,प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक डॉक्टर मीनू कश्यप व डॉक्टर धनेश्वरी कबीरा कार्यक्रम में उपस्थित रही।