90 लावारिस वाहनों की नीलामी 7 लाख 11 हजार रुपए
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ में मंगलवार को हुई 90 वाहनों की नीलामी 7 लाख 11 हजार रुपए में छोड़ी गई। थाना बाबूगढ़ परिसर में लम्बे अर्से से पड़े 90 वाहनों का निबटारा मंगलवार को नीलामी के माध्यम से करा दिया गया। नीलामी में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए बाबूगढ़ पुलिस ने व्यापक प्रचार-प्रसार किया जिस वजह से बड़ी तादाद में नीलामी लेने वाले बाबूगढ़ थाना पहुंचे। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने नीलामी के नियम बताए और कहा कि नीलाम होने वाले वाहनों की कीमत 5 लाख 33 हजार 500 रुपए आंकी गई है। और सर्वाधिक ऊंची बोली बोलने वाले के नाम बोली छोड़ी जाएगी। सीओं हापुड़ जितेद्र शर्मा ने बताया कि वाहनों की नीलामी 32 लोग शामिल हुए।
नीलामी होने वालों वाहनों 10 वाहन चार पहिया, 79 वाहन दुपहिया और एक थ्री व्हीलर शामिल है। सर्वाधिक ऊंची बोली 7 लाख 11 हजार बोलने वाले के पक्ष में नीलामी को छोड़ा गया। इस अवसर पर सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा, थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार श्वेता छाबड़िया उपस्थित थे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर