हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के किनारे जेएमएस कॉलेज कट के पास 15 नवंबर को लाल सूट केस में मिले राखी के शव के मामले में पुलिस ने महिला की पहचान कर आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन मामले में शामिल महिला का नंदोई अभी भी फरार है। फरार चल रहे आरोपी धीरज कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस राजस्थान के भिवाड़ी पहुंची जहां उसने घर पर दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आया। पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
ज्ञात हो कि राखी का शव एक लाल सूटकेस में हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर मिला था। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और उसने मामले में गुरुग्राम के राजीव चौक के अंशुल व अंशुल के पिता रमेश चंद को गिरफ्तार किया था। मामले में नंदोई धीरज कुमार फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166