आउट आफ डेटिड वाहन पर पुलिस ने लगाए रिफ्लेक्टर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा माह नवम्बर-2024 के तहत नेक कार्य कर रही है, लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगा रही है। जिसका पुलिस सोशल मीडिया पर भी प्रचार कर रही है। इस दौरान पुलिस ऐसी तस्वीर भी साझा कर रही है जो मानकों के विपरीत है।
पुलिस द्वारा साझा की गई एक तस्वीर हम अपने पाठकों के साथ साझा कर रहे है जिसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मी एक वाहन पर रिफ्लेक्टर लगा रहा है। इस के हालात को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वाहन आउट आफ डेटिड हो चुका है और अवैध रुप से वाहन का व्यवसायिक प्रयोग हो रहा है। हो सकता है वाहन पर ड्राइविंग लाइसैंस भी न हो। वाहन पर नम्बर भी अंकित नहीं है। पुलिस को सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे वाहनों पर भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए तभी नवम्बर माह की सफलता कारगर होगी।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR