फॉल्ट दुरुस्त कर रहा लाइनमैन करंट की चपेट में आकर झुलसा, हुई मौत, भागे कर्मचारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चांदनेर के जंगल में बिजली की लाइन में फाल्ट ठीक करते समय एक लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद बिजली घर पर तैनात सभी कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए। निगम के अधिकारियों ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
गांव चांदनेर निवासी 23 वर्षीय राहुल संविदा पर काम करता था जो कि लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। वह सिंभावली उपकेंद्र पर काम कर रहा था। मामला रविवार की सुबह का है जब राहुल को बहादुरगढ़ बिजली घर पर काम करने के लिए भेजा गया था। सुबह के समय वह गांव चांदनेर के जंगल में हाई टेंशन लाइन में फाल्ट होने की सूचना पर उसे ठीक करने के लिए चला गया। फाल्ट ठीक करते समय करंट लग गया और वह गंभीर रूप से झुलस गया। दूसरे कर्मचारी उसे स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। करंट लगने की सूचना पर बिजली घर में तैनात कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए।