हापुड़ के निलम्बित एसडीओ बहाल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में तैनाती के दौरान निलंबन की कार्रवाई परं हाईकोर्ट की शरण लेने वाले जेई लेखराज को भी राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने निलंबन की कार्रवाई पर स्टे कर दिया और पीवीवीएनएल प्रबंधन को जेई की बहाली का आदेश दिया है। इसी मामले में पहले हापुड़ में तैनाती के दौरान एसडीओ देवेंद्र यादव, जेई कुमार मौर्य आनंद को भी निलंबन के मामले में हाईकोर्ट ने स्टे करते हुए राहत दी थी। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने एसडीओ देवेंद्र यादव को बहाल करते हुए ऊर्जा भवन से संबद्ध कर दिया।
शिकायतों के बाद हापुड़ में एक साथ एमडी ईशा दुहन ने पांच अफसरों, कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की थी। इसमें एक अधीक्षण अभियंता, एक्सईएन, एसडीओ और दो जेई शामिल थे। जेई लेखराज को निलंबित करते हुए मुरादाबाद से संबद्ध किया गया था। निलंबन की कार्रवाई के विरोध में एसडीओ देवेंद्र यादव और जेई कुमार मौर्य आनंद हाईकोर्ट चले गए थे। दोनों को हाईकोर्ट से राहत मिली और सवेतन बहाली, तैनाती के निर्देश दिए थे। अब जेई लेखराज को भी हाईकोर्ट से राहत मिल गई। उनके निलंबन पर स्टे करते हुए पीवीवीएनएल एमडी को आदेश दिए हैं। दूसरी ओर, हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए एमडी ईशा दुहन ने एसडीओ देवेंद्र यादव को बहाल कर दिया और उन्हें ऊर्जा भवन से संबद्ध किया है।
दूसरी ओर, जूनियर इंजीनियर संगठन के पश्चिमांचल सचिव आरए कुशवाहा और देवेंद्र यादव का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर एमडी ने एसडीओ देवेंद्र यादव की बहाली करते हुए ऊर्जा भवन से संबद्ध तो कर दिया, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश का पूर्णतः पालन नहीं हुआ है। हाईकोर्ट ने एसडीओ और दोनों जेई के मामले में स्टे करने के साथ शिकायतकर्ता नरेश शर्मा को भी नोटिस जारी किया है। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने एसडीओ देवेंद्र यादव को बहाल करते हुए ऊर्जा भवन से संबद्ध कर दिया।