चलते डंपर में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला स्थित नए बाईपास पर मिट्टी से भरे डंपर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। हालांकि आग पर काबू पाने के बाद चालक डंपर लेकर रवाना हो गया।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में नवनिर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने का काम किया जा रहा है। बुधवार की शाम एक चालक डंपर में मिट्टी लेकर जा रहा था। कुचेसर रोड चौपला के पास पहुंचने पर अचानक शार्ट सर्किट से डंपर के अगले हिस्से में आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए डंपर को सड़क किनारे रोका और जान बचाकर नीचे कूद गया। मदद के लिए शोर मचाया, तभी स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पाया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली और चालक डंपर लेकर रवाना हो गया।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601