
सुपारी लेकर व्यापारी की हत्या करने जा रहा पिलखुवा निवासी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुपारी लेकर व्यापारी की हत्या करने जा रहे युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। क्षेत्राधिकारी पिलखुवा सुनीता चौहान ने बताया कि कस्तला निवासी पंकज 30 लाख की सुपारी लेकर हरियाणा के नारनौल निवासी व्यापारी की हत्या करने जा रहा था जिसे दिल्ली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के जरिए 5 नवंबर को अवैध असहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की टीम बुधवार को आरोपी को पूछताछ, आपराधिक इतिहास, साक्ष्यप खंगालने के लिए पिलखुवा थाने लेकर पहुंची। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR
























