गढ़: ड्रोन शो देखने के लिए उमड़े लाखों लोग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को मेले का फीता काट कर शुभारंभ हुआ। रात के समय तीर्थ नगरी 600 ड्रोन से जगमगा उठी। आसमान में अद्भुत नजारे देखकर सभी चौंक गए। लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की नजर आसमान से नहीं हटी।
तीर्थ नगरी में गंगा किनारे दीपोत्सव और 600 ड्रोन शो ने चार चांद लगाने का काम किया। इस दौरान आसमान में दीपदान, गंगा स्नान, कार्तिक पूर्णिमा मेला 2024, भगवान शिव आदि के चित्र देख लोगों ने खूब तालियां बजाई। ड्रोन के दौरान पहुंचे लोगों ने इस तस्वीर को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। ड्रोन शो देखने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आए जो तीर्थ नगरी पहुंचे। ड्रोन शो के दौरान कई देवी-देवताओं की रंग बिरंगी आकृति बनाई गई।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065